sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

CISF ASI Steno, HC Ministerial PET PST Exam Admit Card 2023

पद नाम

CISF ASI स्टेनोग्राफर हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल PET PST परीक्षा एडमिट कार्ड 2023

पोस्ट की तारीख

18 जनवरी 2023 | 12:17 पर

संक्षिप्त सूचना

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 10+2 सहायक उप निरीक्षक ASI स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल मंत्रीस्तरीय भर्ती का विज्ञापन जारी किया है । जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन किए थे वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

CISF ASI स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (Min) 10+2 भर्ती 2022

CISF ASI Steno & HC (मंत्रीस्तरीय) संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन शुरु : 26/09/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 25/10/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :25/10/2022
  • PET / PST परीक्षा तिथि : जनवरी / फरवरी 2023
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा के पहले

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 100/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/ ESM : 0/-
  • सभी वर्ग की महिला के लिए : 0/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

CISF ASI स्टेनोग्राफर / HC Min भर्ती उम्र सीमा 25/10/202 को निर्धारित होगी

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 व्रष
  • उम्र सीमा : 26/10/1997 से 25/10/2004 के बीच होना चाहिए
  • CISF ASI स्टेनोग्राफर और HC मंत्रीस्तरीय भर्ती नियम के अनुसार आयु में छूट मिस सकता हैं

CISF ASI (Steno) & हेड कांस्टेबल मंत्रीस्तरीय 2022 भर्ती विवरण कुल पद : 540

पद का नाम कुल पद CISF ASI स्टेनोग्राफर और हेड कॉस्टेबल योग्यता
सहायक सब इंस्पेक्टर ASI स्टेनोग्राफर 122
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी उत्तीर्ण हो
  • श्रुतलेख : 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट
  • अंग्रेजी में 50 मिनट या कंप्यूटर पर हिन्दी में 65 मिनट
  • ऊचाई : 165 सेमी पुरुष , महिला - 155 सेमी
  • सीना : 77-82 सेमी
  • अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।
हेड कास्टेबल (मंत्रीस्तरीय) 418
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं उत्तीर्ण हो
  • कम्प्यूटर टाइपिंग : अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी 30 शब्द प्रति मिनट
  • ऊँचाई : पुरुष : 165 सेमी , महिला : 155 सेमी
  • सीना 77-82 सेमी
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

CISF ASI स्टेनोग्राफर और हेड कॉस्टेबल 2022 जातिवार विवरण

पद का नाम सामान्य OBC EWS SC St कुल पद
सहायक सब इंस्पेक्टर ASI स्टेनोग्राफर 57 31 10 16 08 112
हेड कांस्टेबल 182 112 34 61 29 418

CISF कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन फॉरम् आवेदन करने की पूरी जानकारी।

  • केन्द्र औद्योगिक बल CISF कांस्टेबल महिला पुरुष के भर्ती का विज्ञापन जारी किया है । जो अभ्यर्थी इसका आवेदन करना चाहते है वे 26 सितम्बर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • फोटो निर्देश: अभ्यर्थी को अपना नवीनतम पासपोर्ट फोटो अपलोड करना होगा और फोटो की तिथि होनी चाहिए। फोटोग्राफ 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Click Here

आवेदन करें

Registration |Login

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

क्लिक करें

Forget Reg ID & Pasword

Click Here

Verify Mobile / Email

Click Here

CISF ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें